दोस्तो हम जब अपने android moblie को कुछ एक्सट्रा security डालने के किए पॅटर्न लॉक डालते
है | अच्छा है | पर जब आप
पॅटर्न लॉक भूल जाते है और फिर अपने
mobile को केर सेंटर पर लेकर
जाते है सॉफ्टवेर करवाते है |
इससे आपके mobile का data भी dilet हो जाता है | email का भी option
आपके पास नही है ? ऐसे मै आज आपको यह ट्रिक बताने
जा रहा हु जो आपके बहुत काम आयेंगी |
नीचे दिए गये
स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. अपना फोन स्विच ऑफ करले.
2. उसके बाद आवाज़ बढाने वाला बटन + लॉक करने वाला बटन + होम के यानी बीच वाला बटन ये तीनो बटन एक साथ
दबा के रखो. (Volume up + Home Key + Power Button )
3. उसके बाद एक स्क्रीन
खुलेगी वाहा पर उपर नीचे जाने के लिए आवाज़ के बटन को ईस्तमाल करो.
4. नीचे जाए और रिस्टोर
फॅक्टरी डिफॉल्ट्स इस ऑप्षन को सेलेक्ट करे.
5. रिस्टोर फॅक्टरी होने के
बाद रोबोट सिस्टम पर जाकर आपना फोन रोबोट करे.
बस्स इतना ही
करना है |
Request : कृपया Like करके अपने विचार हमें comments के द्वारा बताइये ये trick आपके
लिये helpful थी? और हमे subscribe करके अपने ईमेल पर हमारी आगे आनी वाली post को जानिये | Thanks !
0 comments:
Post a Comment