Saturday, 17 October 2015

// // Leave a Comment

How to type in Hindi


दोस्तों आज ही मेरे किसी  मित्र ने मुझसे एक सवाल किया की हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं?
तो मुझे लगा क्यों ना सभी के साथ यह जानकारी share की जाये | बस  मैं अपने इस पोस्ट के जरिये आपको बताने की कोशिश कर रहा हूँ।



वैसे तो दोस्तो हिंदी में टाइपिंग करना काफी आसान हैं | पर फिर भी आपको  थोड़ी बहुत परेशानी हो रही  हैं तो बस उन्ही समस्याओ के लिये यह tricks आपके समक्ष रखता हु और  उम्मीद करता हूँ आप लोगो की हिंदी टाइपिंग से जुडी हुई समस्याओं का समाधान आपको मिल जाये।

सबसे पहले मैं आपको हिंदी में टाइपिंग एक सॉफ्टवेयरकी मदद से कैसे की जाती  इसके बारे में बताने जा रहा हूँ।


चरण 1 :- सबसे पहले आप गूगल में "Google Input tools को ढूंढे

चरण 2 :- उसके बाद आप आपको जो भी languages चाहिये उसको आप select करो

















 चरण 3 :- I agree to google terms of service and privacy police पर click करके उसे Download करे ओर फिर उस software को run करके अपने pc या laptop पर Installation कर दे |


इसके software के फायदे :

  • १. यह बहुत जल्दी आपके pc या laptop पर install हो जायेंगा  |
  • २. इसे आप online या off line जैसे बिना नेट के भी use कर सकते हो |
  • ३. इसे use करने के लिये बस आपके अपने कि बोर्ड कि alt+shift बटन एक साथ प्रेस करनी है | ओर आपने जो भी languages choose की उसमे आप type कर सकोंगे |  











Request : कृपया Like करके अपने विचार हमें comments के द्वारा बताइये ये trick आपके लिये helpful थी? यदि आपके पास कोई trick या कोई जानकारी है और वो आप हमारे साथ share करना चाहते हो कृपया उसे अपनी photo के साथ हमें email करे हमारी ID है tricksinhindi2@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपकी photo और नाम के साथ यहाँ publish करेंगे. Thanks!

0 comments:

Post a Comment