Tuesday, 13 October 2015

// // 1 comment

खेलो में टीम की खिलाडीयो की संख्या कैसे याद रखें

khelome khiladiyao ki shankya kaise yad rakhe

नमस्कार दोस्तो कैसे हो.........
दोस्तो इस दुनीया मै कई खेल खेले जाते है | और उन हर खेलो मै उनकी एक खिलाडीयो की संख्या निर्धारित होती है | और हमें यह याद रखना भी कभी कभी मुश्कील हो जाता है की कीस खेलो में कितने खिलाडी होते है | तो दोस्तो आज मै आपको एक ऐसी Tricks बताने जा रहा हु जीससे आपको खेलो में टीम की खिलाडीयो की संख्या याद रखेंने में आसानी होंगी |
आजकल की हर परीक्षाओ में खेलो से जुडे कुछ प्रश्न जरूर पुछते है | और में आपसे वादा करता हु की इससे जुडे हर प्रश्न का जवाब आप आसानी से दे सकेंगे | 

Tricks : " पो बास वाली ने जिम खोली "

इस tricks याद कैसे रखें इसके लिये एक सवाल अपने आप से पुछे " जिम किसने खोली ?"


Tricks
खेल
खिलाडी की संख्या
वो
पोलो
4
बास
बास्केटबॉल
5
वाली
वालीबॉल
6
ने
नेटबॉल
7
जिम
जिम्नॅस्टिक्स
8
खोली
खो-खो
9

दोस्तो सामान्यता क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल इन खोलो हम जानते है की ११ खिलाडी होते है | इसी तरहा बैडमिंटन, टेनिस इन खेलो में एक या दो खिलाडी होते है | ओर तीन खिलाडी वाला कोई खेल नही है | तो दोस्तो बस आपको यह Tricks के साथ 4 अंक याद रखना आवश्यक है उससे आपको सिर्फ शुरूवात करनी है |

टीप : अगर आपको यह Tricks याद हो गई हो तो इसीसे जुडे कुछ सवाल आपके लिये 

. प्रश्न पत्रिका (खेलो में टीम की खिलाडीयो की संख्या कैसे याद रखें)


Request : कृपया Like करके अपने विचार हमें comments के द्वारा बताइये ये trick आपके लिये helpful थी? यदि आपके पास कोई trick या कोई जानकारी है और वो आप हमारे साथ share करना चाहते हो कृपया उसे अपनी photo के साथ हमें email करे हमारी ID है tricksinhindi2@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपकी photo और नाम के साथ यहाँ publish करेंगे. Thanks!

1 comment: