Wednesday, 4 November 2015

// // Leave a Comment

android phone to reset or format kaise kare



दोस्तों जमाना बदल गया है ओर ज़माने के साथ आपका फोन एंड्रॉयड | आज एंड्रॉयड फोन ने बहुत तरक्‍की की है, गूगल भी एंड्रॉयड के साथ नित नये प्रयोग करता ही रहता है, लेकिन आज एक समस्‍या हमेशा परेशान करती है, वायरस की। वायरस इलैक्‍ट्रोनिक डिवाइसों के लिये बहुत बडा खतरा हो गया है, अगर वायरस आपके फोन को संक्रमित कर दे तो इसके फंग्‍शन ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। जिसके लिये कभी-कभी इसे फार्मेट करने की भी जरूरत  पडती है, जिससे यह पुन: नये फोन की तरह रीसेट हो जाता है। 
 आइये दोस्तों जानते हैं कैसे एंड्रॉयड फोन को रीसेट और फार्मेट कैसे करें :
1.      अपने mobile Phone की Menu को open करे |  
2.      अब menu में से Setting को चुनिये।   
3.      यहॉ Personal Setting को चुनिये।   
4.      Personal Setting में Factory data reset को चुनिये।   
5.      अगर आपको SD Card फार्मेट नहीं करना है तो Format SD Card से टिक हटा दीजिये।  
6.      अब reset phone बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
7.      कुछ ही समय में आपका Phone reset या Format हो जायेगा। 

आप Factory data reset करने के लिये इस कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं -  *2767*3855#  इस कोड को डायल करके ok दबाने पर आपका Phone रीसेट हो जायेगा।

नोट - अगर आपके Contacts sim में है और आप उन्‍हें सु‍रक्षित रखना चाहते हो तो sim को निकाल कर ही reset करें, क्‍योंकि phone reset करने पर आपके phone का सारा डाटा, Contacts, SMS Gallery फार्मेट हो सकती है। अगर ऐसा कोई सामान है तो पहले उसे सुरक्षित अवश्‍य कर लें।

0 comments:

Post a Comment